एडी बेसिक का सख्त आदेश – अब कोई अवकाश नहीं, लौटते ही सभी हाजिर हों
आजमगढ़। शिक्षा विभाग ने बिना अनुमति विदेश में रह रही और लंबे समय से अवकाश पर चल रही प्राथमिक विद्यालय अराजीपेरगास सिंह (महाराजगंज) की सहायक अध्यापिका तिश्नह फैयाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने उनका वेतन रोक दिया है और अंतिम निर्णय तक उन्हें स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने से भी रोक दिया गया है। जांच में सामने आया है कि एक जनवरी 2024 से अब तक तिश्नह फैयाज को कुल 410 कक्षाएं लेनी चाहिए थीं, लेकिन उन्होंने मात्र 135 कक्षाएं ही लीं। खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज की रिपोर्ट के अनुसार अध्यापिका अध्यापन कार्य में कोई रुचि नहीं ले रही हैं और प्रधानाध्यापक व बीईओ कार्यालय के कुछ कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर अपने दायित्वों से बचने की कोशिश कर रही हैं। इससे स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ा है और निपुण भारत मिशन को भी गहरा आघात लगा है। एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए हैं कि भविष्य में तिश्नह फैयाज का कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। साथ ही अंतिम निर्णय तक उन्हें कोई वेतन या अन्य भत्ते का भुगतान न किया जाए और कार्यभार भी न सौंपा जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि जब भी अध्यापिका अवकाश से लौटेंगी, तब वे स्वयं, प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी सभी संबंधित अभिलेखों के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर अपना-अपना पक्ष रखें। एडी बेसिक ने बताया कि पूरी तरह जांच कराई जा रही है। दोष सिद्ध होने पर नियमानुसार कठोर कार्र कार्रवाई की जाएगी।


