आजमगढ़: जनसेवा केंद्र संचालक से लूट का आरोपी 25 हजार को इनामी लगी गोली

Youth India Times
By -
0

 


गुरुवार देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद
आजमगढ़। थाना बरदह पुलिस और वांछित अपराधी के बीच गुरुवार देर रात हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शिवम उर्फ पग्गू यादव गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसका दाहिना पैर गोली लगने से छलनी हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बरदह भिजवाया गया। मुठभेड़ में उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 10 अक्टूबर 2025 को दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार रुपये की छिनैती करने वाला मुख्य आरोपी शिवम उर्फ पग्गू यादव मोटरसाइकिल से सरायख्वाजा से अर्रा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने कमालपुर-अर्रा मार्ग पर बैरी मोड़ के पास घेराबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर की लाल-काली होंडा ड्रीम योगा मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी घबरा गया और मोटरसाइकिल मोड़ते समय फिसल कर गिर पड़ा। गिरते ही उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें पग्गू के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया। पूछताछ में शिवम उर्फ पग्गू यादव ने कबूल किया कि उसने अपने पांच साथियों आशुतोष सिंह, संदीप यादव, आनंद यादव, गौरव जायसवाल और विपिन यादव के साथ मिलकर 10 अक्टूबर 2025 को दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार रुपये की योजना बनाकर डकैती की थी और रुपये आपस में बांट लिए थे। पुलिस अब बाकी पांच आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रितेश कुमार खरवार, संजय कुमार, रविन्द्र भारती सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)