एक ही रात में कोतवाली और रानी की सराय क्षेत्र में हुए अलग-अलग एनकाउंटर, बिहार-अजमेर गैंग के सदस्य पकड़े गए
आजमगढ़ : आजमगढ़ पुलिस ने एक ही रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में अंतरराज्यीय लूट, छिनैती, चोरी और ठगी गिरोह के चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा। इनमें तीन अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुए, जबकि एक को बिना गोली लगे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, पिस्टल, कारतूस, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।
थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि बेगूसराय (बिहार) निवासी विकास कुमार शाह (28) और खगड़िया निवासी इन्दल (26) अवैध हथियारों के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने वंशी बाजार उकरौडा-ककरहटा मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में विकास कुमार शाह को पैर में गोली लगी, जबकि इन्दल को मौके पर दबोच लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, अपाची RTR मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। विकास के खिलाफ गाजीपुर, रायबरेली, कुशीनगर और आजमगढ़ में 5 मुकदमे, इन्दल का एक मुकदमा आजमगढ़ में दर्ज हैं।
इसी तरह देर रात ग्राम मझगांव कट के पास हाईवे पर थाना रानी की सराय पुलिस और अपराधियों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई। खगड़िया (बिहार) निवासी विक्की कुमार (33) और रानी की सराय निवासी रितेश सोनकर (42) ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को तुरंत पीएचसी रानी की सराय से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अभियुक्त के पास से देशी पिस्टल, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और ₹1250 नकद बरामद किया गया है। विक्की के खिलाफ महराजगंज, कुशीनगर व आगरा में 3 मुकदमे, रितेश का एक पुराना मुकदमा रानी की सराय में दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में ये दोनों सफलताएं अपराधियों में दहशत और आमजन में सुरक्षा की भावना जगाने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस महकमे ने सभी टीमों की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।


