दलाल के पास मिली 141 ओवरलोड वाहनों की लिस्ट, हर महीने तय रेट पर होती थी डील
रायबरेली। यूपी एसटीएफ ने रायबरेली और फतेहपुर के दो एआरटीओ समेत 11 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दलाल और ट्रक चालक गिरफ्तार, लाखों रुपये की अवैध वसूली का खुलासा। एसटीएफ की छापेमारी में मुख्य आरोपी दलाल मोहित सिंह और ट्रक चालक सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मोहित के पास से 141 ओवरलोड ट्रकों-डंपरों की सूची, सात बैंक कार्ड, तीन मोबाइल, स्कॉर्पियो गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में मोहित ने कबूल किया कि वह रायबरेली-फतेहपुर मार्ग पर गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों से हर महीने तय रेट पर वसूली करता था। - एआरटीओ फतेहपुर पुष्पांजली के चालक सिकंदर को 2500 रुपये प्रति गाड़ी प्रतिमाह - पीटीओ फतेहपुर अखिलेश चतुर्वेदी के चालक अशोक तिवारी को 2500 रुपये प्रति गाड़ी प्रतिमाह - एआरटीओ रायबरेली अंबुज के दीवान नौशाद को 3500 रुपये प्रति गाड़ी प्रतिमाह - पीटीओ रायबरेली रेहाना के चालक सुशील को 1500 रुपये प्रति गाड़ी प्रतिमाह - खुद मोहित अलग से 500 रुपये प्रति गाड़ी रखता था। ट्रक चालक सुनील यादव ने बताया कि वह चिल्लाघाट बांदा से मौरंग लेकर डलमऊ गंगापुल होते हुए रायबरेली आता था। सुरक्षित पास के लिए मोहित से संपर्क करता था और प्रति चक्कर 300 रुपये देता था। एसटीएफ उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। नामजद आरोपियों में एआरटीओ प्रवर्तन फतेहपुर पुष्पांजली, एआरटीओ प्रवर्तन रायबरेली अंबुज, पीटीओ फतेहपुर अखिलेश चतुर्वेदी, पीटीओ रायबरेली रेहाना, उनके चालक-दीवान सिकंदर, अशोक तिवारी, नौशाद, सुशील, मिथुन और दलाल मोहित सिंह शामिल हैं।
मोहित ने कबूल किया कि उसका साथी मिथुन के साथ मिलकर संगठित गिरोह चलाता था। दोनों जिलों के अधिकारियों को वाहनों की लिस्ट भेजकर चालान रोकते थे और बैंक के जरिए पैसे का लेन-देन करते थे। पीटीओ रेहाना और चालक सुशील समेत कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। एसटीएफ ने कहा कि अन्य आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी। मंगलवार रात दर्ज एफआईआर का खुलासा बुधवार को होने से दोनों जिलों के परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया।


