बिस्तर पर मिली पति-पत्नी और तीन बच्चों की लाशें, गांव में दहशत

Youth India Times
By -
0

 


मां ने दरवाजा खटखटाया, खिड़की से दिखे पांचों शव
श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर के मजरा लियाकतपुरवा में शुक्रवार सुबह एक पूरा परिवार मृत अवस्था में मिला। मृतकों में दंपती के साथ उनकी तीन छोटी बच्चियां शामिल हैं। शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मृतक युवक सिरोज अली (उर्फ रोज अली, 35) की मां ने बताया कि सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो चिंता हुई। कई बार दरवाजा पीटा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इंतजार के बाद छोटी बहू और बेटी राबिया को बुलाकर खिड़की से झांकने को कहा। राबिया ने देखा तो पांचों लोग बिस्तर पर पड़े थे। मां ने खुलासा किया कि बेटे सिरोज अली और बहू शहनाज (30) के बीच पहले झगड़े होते थे, लेकिन अब नहीं होते थे। थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय और सीओ भारत पासवान मौके पर जांच कर रहे हैं। मृतकों की पहचान रोज अली (35) पुत्र शमशूल हक, उनकी पत्नी शाहनाज (30), बेटी तबस्सुम (6), बेटी गुलनाज (4) और बेटा मोइन (2) के रूप में हुई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)