आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र में अनवरगंज के पास रविवार शाम करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की भयानक आवाज से इलाका थर्रा उठा। ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मृतकों की शिनाख्त ग्राम धरसन निवासी 17 वर्षीय किशोरी अनुष्का और ग्राम अखईपुर निवासी 35 वर्षीय राजू यादव के रूप में हुई है। घायलों में 36 वर्षीय सुरसती देवी और एक अन्य किशोरी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो सवार आजमगढ़ से कंधरापुर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही कंधरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और चालक की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।


