यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 23 PPS अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

 


कई अधिकारियों के पहले हुए तबादले निरस्त, डीजीपी मुख्यालय ने जारी की नई सूची
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में रविवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने एडिशनल एसपी रैंक के 23 पीपीएस अधिकारियों की नई तैनाती की सूची जारी कर दी। कई अधिकारियों के पहले हुए तबादले निरस्त कर नए जिलों व यूनिट्स में भेजा गया है। इसमें गोरखपुर, वाराणसी, नोएडा और प्रयागराज जैसे बड़े कमिश्नरेट सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। नोएडा से वाराणसी कमिश्नरेट भेजे जा रहे बीएस वीर कुमार को अब 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद में तैनात सच्चिदानंद को विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय भेजा गया है। फतेहगढ़ में तैनात डॉ. संजय कुमार को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है। इटावा के एएसपी अपराध सुबोध गौतम को हरदोई का एएसपी पूर्वी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात संतोष कुमार द्वितीय का गोरखपुर के लिए पूर्व में हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है।
इसी तरह हरदोई के एएसपी पूर्वी नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है। कुशीनगर में तैनात निवेश कटियार को यूपी 112 भेजा गया है। यूपी 112 में तैनात दिनेश पुरी को गोरखपुर का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात सीताराम को डीजीपी मुख्यालय के विधि प्रकोष्ठ भेजा गया है।
सहारनपुर के एएसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर भेजा गया है। नोएडा कमिश्नरेट में तैनात सुमित शुक्ला को शामली भेजा गया है। गाजीपुर के एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर में एएसपी उत्तरी बनाया गया है। हाथरस में तैनात अशोक कुमार सिंह प्रथम को बहराइच का एएसपी सिटी बनाया गया है।
एटा के एएसपी सिटी राजकुमार सिंह प्रथम को ईओडब्ल्यू मुख्यालय भेजा गया है। संतोष कुमार सिंह प्रथम को शामली की जगह गोरखपुर में एएसपी सुरक्षा बनाया गया है। गोरखपुर में एएसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सीआईडी मुख्यालय भेजा गया है। वह यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज से संबद्ध रहेंगे।
बहराइच में एएसपी सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा को हाथरस भेजा गया है। गोरखपुर के एएसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार प्रथम को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है। सीआईडी में तैनात एवं यूपीएसआईएफएस से संबद्ध चल रहे चिरंजीव मुखर्जी को प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। साइबर क्राइम मुख्यालय में तैनात श्वेताभ पांडेय को एटा का एएसपी सिटी बनाया गया है। भर्ती बोर्ड में तैनात आलोक कुमार जायसवाल को फतेहगढ़ भेजा गया है। एसएसएफ मुख्यालय में तैनात शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सहारनपुर का एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में तैनात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा को गाजीपुर का एएसपी सिटी बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)