आजमगढ़: सोशल मीडिया पर वायरल अश्लील वीडियो मामले में पड़ोसी पर केस

Youth India Times
By -
0

 


शराब के नशे में हुआ अमर्यादित कृत्य; आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल एक आपत्तिजनक वीडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्ति पड़ोसी और मित्र हैं, जो घटना के समय शराब के नशे में थे।
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार, वीडियो में आरोपी साहिल कुमार पुत्र लालचंद, निवासी रैदोपुर (थाना कोतवाली) दूसरे व्यक्ति सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे (निवासी रैदोपुर) पर अमर्यादित कृत्य कर रहा था। जांच में सामने आया कि दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी हैं, तथा घटना शराब के नशे में अनियंत्रित होकर हुई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली पर मुकदमा संख्या 577/25 धारा 296, 352, 355, 270 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी साहिल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष चालान पेश कर दिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अमर्यादित या आपत्तिजनक गतिविधि करने तथा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें। ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)