जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे धान के खेत में 22 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव मिला। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई। पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना है।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग प्रतीत होता है। नरहन निवासी अमित सरोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। मृतका के परिजनों से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।


