कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 35 वर्षीय महिला भारती गौतम की उसके प्रेमी रोहित उर्फ दिलीप कुमार उर्फ वाहिद ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को तख्त के नीचे चादर से छिपाया और घर में ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, भारती गौतम मूल रूप से शक्कर मिल खलवा की रहने वाली थीं और आठ साल पहले नौबस्ता के मछरिया निवासी रोहित के साथ चली गई थीं। दोनों आपसी सहमति से लिव-इन में रह रहे थे। सात महीने पहले भारती की मां आशादेवी की बीमारी से मौत हो जाने के बाद भारती अपने घर में रोहित के साथ रहने लगी थीं।
पड़ोसियों की मानें तो 29 अक्टूबर को तड़के रोहित को घर के बाहर बैठे देखा गया था, जिसके बाद से घर पर ताला लटका हुआ था। शनिवार सुबह घर से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसी किशनलाल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ताला तोड़कर घर की तलाशी ली तो कमरे में तख्त के नीचे चादर से ढका भारती का अर्द्धनग्न शव बरामद हुआ।
डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या गला घोंटकर की गई लग रही है। शव के गले पर दुपट्टे के निशान मिले हैं। भारती के मौसरे भाई सोनू ने हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रोहित की तलाश शुरू कर दी है और जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है। यह वारदात इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की भी तैयारी की है।


