आजमगढ़। सिविल लाइन क्षेत्र में कपड़ा दुकान चलाने वाली माया जालान ने पड़ोसी धरमू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। धरमू ने जून-जुलाई-अगस्त 2024 के अलावा 29 मार्च, 29 मई, 7 और 8 जून 2025 को भी दुकान का बिजली कनेक्शन पिलर से काट दिया। महिला ने CCTV फुटेज को सबूत बताया और विद्युत-पुलिस विभाग में पहले भी शिकायत की थी।
प्रार्थिनी माया जालान (पति संतोष जालान) ने बताया कि धरमू प्रसाद (सेवानिवृत्त विद्युत अधिकारी) अपशब्द बोलते हैं, ग्राहकों को भड़काते-भगाते हैं, दुकान में टंगे कपड़े चोरी करते या काटते हैं, जूतों में पानी डालते हैं। पति को कई बार मारा भी। धरमू अपने साले पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामदर्शन यादव का प्रभाव दिखाकर कार्रवाई रोकते हैं। इससे परिवार में जान-माल का खतरा और भय का माहौल है। SP से जांच कर FIR दर्ज करने और विधिक कार्रवाई की मांग की गई। मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


