शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल का मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आजमगढ़। शहर कोतवाली के एलवल मुहल्ले में शुक्रवार की शाम को लगभग 5.30 बजे एक कार में ई रिक्शा में टक्कर के बाद पहले तो कार चालक द्वारा एक दुकान में बैठाकर ई-रिक्शा चालक की पिटाई की गई, बाद में अपनी गाड़ी में बिठाकर उठा ले गया। थोड़ी देर बाद आटो चालक वापस घटना स्थल पर पहुंचा और बताया कि कार चालक द्वारा घटनास्थल पर मारेपीटे जाने के बाद उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर कोतवाली गेट तक ले जाया गया और पुलिस को सौंपने की धमकी देते हुए पैसे लेकर छोड़ा गया। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक दुकान के अन्दर एक व्यक्ति द्वारा एक युवक को पीटते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो कार चालक और ई-रिक्शा चालक की बताई जा रही है। मामले की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी सूरज चौधरी घटना की छानबीन में लग गये हैं। आटो चालक अरूण ने बताया कि गाड़ी से थोड़ी सी टक्कर हो गयी थी पहले बाहर और बाद में दुकान के अन्दर ले जाकर कार चालक द्वारा पिटाई की गई बाद में कार में भरकर कोतवाली के पास ले जाकर पुलिस को देने की धमकी दी तथा आठ सौ नकद और एक हजार रूपये आनलाइन लेने के बाद पुरानी सब्जी मण्डी पर छोड़ दिया।

