भाजपा जिलाध्यक्ष के करीबी की पत्नी हैं नगर पंचायत की अध्यक्ष
आजमगढ़। गौ रक्षा को लेकर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही हर समय सक्रिय रहें और गौशाला में गायों की कोताही में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त न करते हों लेकिन आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज नगर पंचायत में संचालित गौशाला में जिस तरह के भयावह दृश्य को लेकर मार्टिनगंज के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार राय के खिलाफ दीदारगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, वह कहीं न कहीं सरकार की सोच पर उनके अपने लोगों द्वारा ही कालिक पोतने का कार्य किया जा रहा है। मार्टिनगंज नगर पंचायत में सरकार के अधिकारी पर मुकदमा तो हो ही गया है वहीं नगर पंचायत की अध्यक्ष भी भाजपा जिलाध्यक्ष के करीबी की पत्नी हैं।
दीदारगंज थाने में पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत रामस्वारथ राजभर द्वारा उप्र गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महेश शुक्ला के निरीक्षण के दूसरे दिन तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमें की तहरीर के अनुसार उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने 10 नवंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक निरीक्षण किया तो जो नजारा देखा, वह दिल दहला देने वाला था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जीवित गोवंश को जबरन खींचकर भंडारघर के पीछे एक जगह इकट्ठा कर दिया गया था ताकि किसी की नजर न पड़े। वहीं गौशाला के पिछले हिस्से में मृत गोवंश का ढेर लगा हुआ था, जिसे कुत्ते और कौवे नोच रहे थे। ठंड से बचाव के लिए तिरपाल तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। तहरीर में कहा गया है कि उक्त गौशाला नगर पंचायत मार्टीनगंज के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार राय द्वारा संचालित की जा रही है।
