आजमगढ़ में 28 नवंबर को बालिका 'अस्मिता' एथलेटिक्स लीग का आयोजन

Youth India Times
By -
0


देश की बेटियों को विश्व स्तर पर चमकाने का बड़ा अभियान, अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिकाओं का होगा चयन
'अस्मिता', खेल ही मेरी पहचान मंच, बेेिटयों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम रोशन करने का बेहतरीन माध्यम-एसके सत्येन, सचिव
आजमगढ़। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार (साई), भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली तथा आजमगढ़ एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में अस्मिता खेल ही मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 28 नवंबर को सुबह 9 बजे से सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, में किया जाएगा। इस लीग में केवल बालिकाओं के लिए अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग में विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन होगा। चयनित खिलाड़ियों को आगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का लक्ष्य है। आयु मानदंड इस प्रकार हैं: अंडर-14 वर्ग : जन्म तिथि 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच, अंडर-16 वर्ग : जन्म तिथि 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच। एथलेटिक्स संघ के सचिव एसके सत्येन ने बताया कि अस्मिता, खेल ही मेरी पहचान, मंच के जरिए पूरे देश के जिलों में बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारा जा रहा है, ताकि आने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत की बेटियां देश का नाम रोशन कर सकें। रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 है। संपर्क सूत्र : मुजम्मिल खान एवं अनिल तिवारी, मोबाइल: 9918726480 / 7307911885, इच्छुक बालिकाएं जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)