आजमगढ़ में डायरिया का कहर, बच्चों की मौत का सिलसिला जारी

Youth India Times
By -
0


मासूम ज्योति की दुखद मृत्यु, तीन अन्य बच्चे बीमार
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट, स्वच्छ पानी की व्यवस्था के निर्देश
आजमगढ़। नगर पंचायत मार्टिनगंज के भगत सिंह नगर वार्ड में डायरिया से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती शुक्रवार की रात चार वर्षीय ज्योति, पुत्री मुकेश, की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को ज्योति की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। आशा कार्यकर्ता और एएनएम के माध्यम से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, रात में ही ज्योति ने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों ने उसे गांव के श्मशान में दफना दिया।
क्षेत्र में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.आर. सिंह और तहसीलदार मार्टिनगंज अंजू यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को शुद्ध भोजन और स्वच्छ पानी का उपयोग करने की सलाह दी। तहसीलदार ने नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह से बात कर भगत सिंह नगर में प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वर्तमान में तीन अन्य बच्चे—चंदा (6 वर्ष, पुत्री सुरेश), नेहा (5 वर्ष, पुत्री अजय) निजी अस्पतालों में, और संदीप (2 वर्ष, पुत्र मुकेश) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज में इलाजरत हैं। संदीप की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)