आजमगढ़ : सेंट जेवियर्स समेदा के आंगन में दीप, लैंप, थाली सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0




समाज के सभी स्तर पर चेतना, जागृति और बौद्धिक विकास के लिए प्रयास होना चाहिए-प्रशांत चंद्रा
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा के प्रांगण में दीप सज्जा,लैंप सज्जा,थाली सज्जा एवं रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधन निदेशक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनंजय शर्मा उप प्राचार्या श्रीमती संगीता राय एवं समन्यक कुनाल गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर एवं लक्ष्मी गणेश का पूजन करके कार्यक्रम का आरंभ किया।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने लक्ष्मी गणेश पूजन, छठ पूजा,गोवर्धन पूजा,राम मंदिर, जैसे सामाजिक मुद्दों पर रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा व जागरूकता का प्रदर्शन किया। विद्यालय की तरफ से आजाद हाउस को ईस्ट इंडियन कल्चर विषय दिया गया जिसमें वेस्ट बंगाल (माता काली) सेवन सिस्टर नॉर्थ ईस्ट इंडिया बोस हाउस को साउथ इंडियन कल्चर ओणम भरतनाट्यम पोंगल कुचिपुड़ी मैसूर इत्यादि विषय दिया गया गांधी हाउस को नॉर्थ इंडियन कल्चर से संबंधित इंडिया गेट राम मंदिर लाल किला आॅपरेशन सिंदूर उत्तर भारत का मैप नेहरू हाउस को राजस्थान का घूमर महाराष्ट्र के गणपति गेटवे आॅफ इंडिया गुजरात का गरबा द्वारकाधीश इत्यादि विषय पर बच्चों ने अपनी कलाकारी के माध्यम से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा 9 के बच्चों द्वारा भैया दूज भाई बहन के अटूट प्रेम का अपने कलाकारी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया कक्षा 10 के बच्चों द्वारा छठ पूजा डूबते हुए निकलते सूर्य को प्रणाम करना कक्षा 11वीं के बच्चों द्वारा गोवर्धन पूजा क्लास 12वीं के बच्चों द्वारा दीपावली विषय पर बड़ी ही सुंदर व मनोरम रंगोली बनाई गई जो बहुत ही आकर्षण की केंद्र रही। वहीं दीप सज्जा, थाली सजा एवं लैंप सज्जा आदि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने भी आकर्षक एवं मनोहारी तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रशांत चंद्रा ने छात्र-छात्राओं को दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि " समाज के सभी स्तर पर चेतना,जागृति और बौद्धिक विकास के लिए प्रयास होना चाहिए। इसके लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आना चाहिए। बच्चों ने अपने कला एवं प्रतिभा के माध्यम से बहुत ही अच्छा सामाजिक संदेश दिया है जो इनकी जागरूकता को दशार्ता है"। विद्यालय के प्राचार्य ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि" बच्चों ने अपने कला एवं प्रतिभा के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है इन्होंने बहुत ही आकर्षक तरीके से दीप सज्जा, लैंप सज्जा, थाली सज्जा एवं रंगोली आदि बनाया है। साथ ही मैं बच्चों से अपील करता हूँ कि वे प्रदूषण रहित दीपावली मना एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर दीपावली मना। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने प्रधानाचार्य व सभी शिक्षकों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)