कोतवाली में भी नहीं थमा बवाल, समर्थकों ने की गाली-गलौज
आजमगढ़। जीएसटी की घटी दरों पर चर्चा के लिए भाजपा द्वारा नेहरू हॉल में आयोजित कार्यक्रम उस समय हंगामे में बदल गया, जब प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के मंच पर पहुंचते ही भाजयुमो आजमगढ़ जिलाध्यक्ष निखिल राय और भाजयुमो लालगंज जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव के बीच मारपीट शुरू हो गई। यह विवाद पहले अमौड़ा टोल प्लाजा पर गाड़ियों के साइड और ओवरटेक को लेकर शुरू हुआ था, जो नेहरू हॉल तक पहुंच गया।
कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर का स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंचे थे। स्वागत के बाद काफिले के साथ चलते समय निखिल राय और अमन श्रीवास्तव के बीच गाड़ियों को लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ा कि नेहरू हॉल में मंत्री के मंच पर पहुंचते ही दोनों नेताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों को बाहर निकाला और कोतवाली ले गई।
कोतवाली में भी मामला शांत नहीं हुआ। दोनों नेताओं के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए और एक पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस बीच कोतवाली परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट शुरू हो गई। समर्थकों ने गाली-गलौज भी की। नगर कोतवाली प्रभारी और सीओ मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे थे, लेकिन सीओ द्वारा धारा 151 के तहत चालान की बात कहकर जाने के बाद भी हंगामा जारी रहा। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष कोतवाली में डटे थे और बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा था।




