रामबाबू और उनकी दो पत्नियों की अनूठी प्रेम कहानी, एक साथ व्रत और पूजा
आगरा। आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी निवासी रामबाबू निषाद और उनकी दो पत्नियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामबाबू अपनी दोनों पत्नियों के साथ करवा चौथ का व्रत एक साथ खुलवाते नजर आ रहे हैं। रामबाबू की दोनों पत्नियां अपने पति के साथ खुशी-खुशी रहती हैं और एक ही छत के नीचे सामंजस्य के साथ जीवन बिता रही हैं। रामबाबू का कहना है, "जहां प्यार होता है, वहां कलह नहीं होती।" उनका यह अनोखा रिश्ता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
करवा चौथ के दिन रामबाबू की दोनों पत्नियों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए सुबह से व्रत रखा। शाम को पूजा के बाद दोनों ने एक साथ चंद्रमा को अर्घ्य दिया। इसके बाद दोनों पत्नियों ने रामबाबू के गले में फूलों की माला डाली और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर रामबाबू ने दोनों को अपने हाथों से पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया। इस पल को कैद करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह प्रेम और सामंजस्य की एक मिसाल भी बन गई। रामबाबू निषाद का कहना है कि जीवनसाथी का साथ और समझदारी हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। यह अनोखा करवा चौथ उत्सव न केवल आगरा में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो इस परिवार के आपसी प्रेम और विश्वास की सराहना कर रहे हैं।



