रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर विद्युत उपखण्ड 33/11 के अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष कैम्प और सघन चेकिंग अभियान ने उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा दिया है। 8 अक्टूबर से शुरू इस अभियान के तहत सुदनीपुर सब स्टेशन के चमावा ग्राम पंचायत में उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह के नेतृत्व में विद्युत कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान 1 लाख 10 हजार रुपये के राजस्व की वसूली की गई। कैम्प में उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी घरों के विद्युत मीटर बाहर लगाए जाएंगे। साथ ही, बकाया बिलों की वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
चेकिंग अभियान के दौरान ऊदपुर ग्राम पंचायत के शबाना आजमी रोड पर स्थित आवासीय परिसरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान घरों के अंदर लगे मीटरों को बाहर स्थानांतरित किया गया। 28 उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के कारण विद्युत कनेक्शन काटे गए, जबकि 6 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। इसके अलावा, 4 उपभोक्ताओं के लिए विधा परिवर्तन की कार्रवाई की गई। उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह ने स्पष्ट किया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना अनिवार्य है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह, आशीष पाल, आबिद, सिकंदर, रमाकांत, राजकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





