आजमगढ़: महिला को बेहोश कर रस्सी से बांधा, लूटे गहने और नकदी

Youth India Times
By -
0

 






पुलिस ने घटना को बताया संदिग्ध, जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने शेफ़ा, पत्नी नोमान को बेहोश कर रस्सी से बांध दिया और उनके गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेफ़ा अपने 10 साल के बच्चे के साथ सो रही थीं, तभी घात लगाए चोरों ने उन्हें बेहोश कर घायल कर दिया। चोरों ने उनके गले का हार, सोने की बाली, तीन बूंदे, झुमकी और कुछ नकदी लूट ली। सुबह शेफ़ा को होश आया, लेकिन हालत बिगड़ने पर वह फिर बेहोश हो गईं। उनके बच्चे ने दादा को जगाया, जिन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्र किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है और तहरीर न मिलने के बावजूद सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)