आजमगढ़ में 25 अक्टूबर को जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Youth India Times
By -
0

 






सीनियर और अंडर-17 वर्ग के पहलवानों के लिए सुनहरा अवसर
चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम
आजमगढ़। जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ द्वारा सीनियर वर्ग (पुरुष/महिला) और अंडर-17 (बालक वर्ग) जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर शनिवार को अखाड़ा बौरहवा बाबा, रेलवे स्टेशन के निकट, आजमगढ़ में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता स्थानीय कुश्ती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सीनियर वर्ग में चयनित खिलाड़ी आगामी सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सीनियर वर्ग के लिए 2007 (18 वर्ष, मेडिकल के साथ) और 2006 (19 वर्ष से अधिक) जन्मतिथि वाले खिलाड़ी पात्र होंगे। वहीं, अंडर-17 वर्ग में 15 वर्ष से अधिक आयु के पहलवान हिस्सा ले सकेंगे। प्रतिभागियों की आयु और अधिवास का सत्यापन आधार कार्ड, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड और फोटो के साथ फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
प्रतियोगिता में विभिन्न वजन वर्गों में कुश्ती होगी। सीनियर पुरुष फ्री-स्टाइल में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलोग्राम, ग्रीको रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किलोग्राम और सीनियर महिला फ्री-स्टाइल में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किलोग्राम वर्ग शामिल हैं। अंडर-17 बालक फ्री-स्टाइल में 38, 41, 45, 48, 51, 55, 60 किलोग्राम वर्ग होंगे। वजन माप सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक होगा, और कुश्ती प्रतियोगिता सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि वजन में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)