आजमगढ़ : दीनदयाल ने दो और लोगों को बनाया ठगी का शिकार

Youth India Times
By -
0

 



23 लाख रुपए का एक और मामला आया सामने
बैंक कर्मचारी ने SIP खोलने और शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर लिया झांसे में
आजमगढ़। मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के निवासी अमित यादव और अभिषेक यादव की शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर में पेंट की दुकान है। उन्होंने इंडसइंड बैंक आजमगढ़ के सिविल लाइन शाखा में कार्यरत कर्मचारी दीनदयाल उपाध्याय पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने बैंकिंग कार्य के लिए बैंक गए थे, जहां दीनदयाल ने उन्हें SIP खोलने के बहाने झांसे में लिया और शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 10-15% रिटर्न का वादा किया। बैंक की विश्वसनीयता का हवाला देकर उन्होंने पीड़ितों से कुल 23 लाख 29 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए, जिसमें ऑनलाइन ट्रांसफर और कैश दोनों शामिल हैं। पीड़ितों ने बताया कि पैसा दीनदयाल के तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया, साथ ही उनकी बहन रीना पाठक और मां राजकुमारी देवी के खातों में भी कुछ राशि भेजी गई।
कोतवाली पुलिस ने 11 अक्टूबर को SSP के आदेश पर FIR दर्ज की है, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय पर पद का दुरुपयोग और छल-कपट से 21 लाख 70 हजार 500 रुपये की ठगी का आरोप प्रमाणित पाया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ ने 16 अक्टूबर को CCTNS पर तहरीर की नकल फीड करने की पुष्टि की। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों को फ्रीज करने और पेमेंट होल्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है, साथ ही विवेचना जारी है। पीड़ितों ने सभी पेमेंट हिस्ट्री और आरोपी के खाता विवरण पुलिस को सौंप दिए हैं, जिसमें दीनदयाल का पैन कार्ड नंबर ABVPU7576R और ट्रेडिंग ऐप Dhan पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी शामिल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)