हाथों में मेहंदी, आंखों में मासूमियत, लेकिन लुटेरी, शिकार कुंवारे लड़के

Youth India Times
By -
0

 



लुटेरी दुल्‍हन काजल गिरफ्तार, प्‍यार में फंसाकर करती थी विवाह
मथुरा। मथुरा की कुख्यात 'लुटेरी दुल्हन' काजल को आखिरकार पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। काजल पर आरोप है कि वह कुंवारे युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी रचती थी और फिर रुपये व गहने लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस पिछले एक साल से उसकी तलाश में थी।
बुधवार को राजस्थान पुलिस ने गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में छापेमारी कर काजल को धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय काजल के हाथों में मेहंदी लगी थी और उसने जींस-टीशर्ट पहन रखी थी। उसकी भोली सूरत को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वह कितनी शातिर अपराधी है।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर काजल को ट्रैक किया। वह लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी और गुरुग्राम में एक किराए के मकान में रह रही थी।
इस मामले में काजल का परिवार पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज को पहले ही गिरफ्तार किया था। काजल फर्जी शादी के इस पूरे रैकेट की मुख्य आरोपी थी।
पुलिस अब काजल से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य अपराधों और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके। इस गिरफ्तारी से पुलिस को इस तरह के फर्जी शादी रैकेट के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)