46 नौकरशाह किये गये इधर से उधर; पढ़िए पूरी लिस्ट
लखनऊ। यूपी में 46 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिजार्पुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है।
सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। वहीं, सिद्धार्थ नगर के डीएम राजा गणपति आर को डीएम सीतापुर बनाया गया है। कौशांबी और बलरामपुर के भी जिलाधिकारी बदल गए हैं। दूसरी ओर राजेश कुमार को मिजार्पुर का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है। शासन से मंगलवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। इसके तहत श्रावस्ती जिलाधिकारी रहे अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर जिले का डीएम बनाया गया। वहीं, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय को श्रावस्ती जिले की कमान सौंपी गई है। हालांकि, खबर खिले जाने तक नई तैनाती पाने वाले डीएम अश्विनी कुमार पांडेय जिला नहीं पहुंचे थे।
