आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ लालगंज से बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, विद्यालय की संरक्षिका सरस्वती वर्मा एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर की प्रधानाचार्या डॉक्टर संध्या वर्मा ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डांडिया का आयोजन प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाओं द्वारा अपने-अपने ग्रुप में बहुत ही आकर्षक ढंग से अपना प्रदर्शन किया गया, जिसका लुफ्त सभी अभिभावक एवं अतिथिगणों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि डांडिया हमारे देश का एक प्रचलित नृत्य है जो गुजरात से चलकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में छाया हुआ है कहीं न कहीं यह नृत्य हमें यह सिखाता है कि हमारा देश विविधताओं का देश है। इस समय नवरात्र चल रहा है शक्ति की देवी मां जगदंबा का दिन है इसलिए हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते कि आज भी हमारे बीच में शक्ति है, विद्यालय के बच्चों का इतना सुंदर प्रदर्शन देखकर के हम इसका अंदाजा लगा सकते हैं. कि इनमें कितनी प्रतिभा और लगन है और मैं उन शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को इतनी अच्छी तरह से तैयार कराया है। बच्चों के नृत्य के बाद सभी महिला अभिभावको ने भी डांडिया का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।



