बिजनौर। बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग में 35 वर्षीया विवाहिता और उसके 20 वर्षीय प्रेमी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बिजनौर रेफर किया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विवाहिता दो बच्चों की मां थी और पांच दिन पहले पुलिस ने दोनों को बरामद किया था। सूत्रों के मुताबिक, महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी और अपने बच्चों व सामाजिक मर्यादाओं की परवाह नहीं की। हालांकि, सामाजिक दबाव के चलते वह अपने पति के साथ घर लौट गई थी।




