आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना कोतवाली जीयनपुर क्षेत्र के एक गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। महिला ने गांव के ही एक युवक पर अपनी मानसिक रूप से अस्वस्थ ननद को रात में घर में घुसकर मारपीट करने, कपड़े खींचने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। महिला ने थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने थानाध्यक्ष को सौंपी तहरीर में बताया कि उनकी ननद 30 अक्टूबर की रात 12 से 1 बजे के बीच घर पर सो रही थीं। इसी दौरान गांव का ही अजय मिश्रा पुत्र बाके मिश्रा घर में घुस आया और मेरी ननद के साथ मारपीट की। उसने उसका दुपट्टा और कपड़े खींच लिए। महिला ने आरोप लगाया कि मेरी ननद मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं और आरोपी इसी का फायदा उठाना चाह रहा था। इस घटना से उसको गहरा मानसिक आघात पहुंचा है और पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। प्रार्थिनी के मुताबिक, अजय मिश्रा रोजाना उनके घर आकर जान से मारने की धमकियां देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


