महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान को बढ़ावा को लेकर पेश की अनूठी पहल
आजमगढ़। मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए जीआरपी थाना में सोमवार को एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल के तहत राजकीय इंटर कॉलेज जमुड़ी, सठियांव की कक्षा 8 की छात्रा सिदरा शाहगढ़ को एक दिन के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। सिदरा ने इस दौरान जन समस्याओं को सुना और पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया।
यह कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा, आत्मसम्मान और उनके करियर निर्माण में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सिदरा जैसे युवा छात्राओं को इस तरह के अवसर प्रदान करने से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे भविष्य में अपने करियर को बेहतर दिशा दे सकती हैं। मिशन शक्ति के तहत पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन महिलाओं को प्रोत्साहित करने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं।




