खेलकूद से होता है शारीरिक और मानसिक विकास: योगेंद्र नाथ सिंह
आजमगढ़। 69वीं जनपदीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मंगलवार को गांधी इंटर कॉलेज कूबा, आजमगढ़ के मैदान में धूमधाम से शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि योगेंद्र नाथ सिंह, सदस्य, शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और विशिष्ट अतिथि नवल किशोर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ ने किया। इस अवसर पर कई खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि योगेंद्र नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद छात्र जीवन का अभिन्न अंग है। यह न केवल शारीरिक ताकत बढ़ाता है, बल्कि व्यक्तित्व को पूर्णता प्रदान करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेलों से प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जो निजी जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होती है। वहीं, विशिष्ट अतिथि नवल किशोर ने बताया कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है, जिससे सफलता के नए रास्ते खुलते हैं।
गांधी इंटर कॉलेज के अध्यक्ष कुंवर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए, ताकि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास को भी बढ़ावा मिले। प्रबंधक शिव पूजन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 15 अक्टूबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि राज कुमार बैठा, उपजिलाधिकारी, लालगंज, आजमगढ़, राम जनम सिंह, प्रांतीय संरक्षक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, और संयोजक उपेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर शिवपूजन सिंह, दिनेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




