आजमगढ़। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलरामपुर, पठखौली कॉलोनी निवासी नीलम यादव के साथ SBI बैंक रेदौपुर शाखा में 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नीलम यादव ने थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक में मदद के बहाने उनसे विश्वास जीतकर 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
नीलम यादव के अनुसार, वह 22 सितंबर को SBI बैंक रेदौपुर शाखा में रुपये जमा करने गई थीं। वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे बातचीत शुरू की और मदद का भरोसा दिलाया। व्यक्ति ने पहले नीलम के सहयोग से दो खातों में 50-50 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद, तीसरी बार 70 हजार रुपये की पर्ची भरकर नीलम से नकद ले लिया, लेकिन रुपये जमा करने के बजाय वह बैंक से फरार हो गया।
नीलम यादव ने थाना प्रभारी कोतवाली को दिए शिकायती पत्र में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।



