जेडी ने नोटिस जारी कर पन्द्रह दिन के अन्दर मांगा जवाब
आजमगढ़। स्मिथ इंटर कॉलेज, अजमतगढ़, आजमगढ़ में प्रवक्ता (जीव विज्ञान) के पद पर कार्यरत अभय कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मंडल ने श्रीवास्तव को 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है।
10 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार, सीताराम शर्मा ने शपथ-पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज की है कि अभय कुमार श्रीवास्तव ने उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के तथ्य को छिपाकर 05.01.2023 को प्रवक्ता (जीव विज्ञान) के पद पर पदोन्नति प्राप्त की। अभिलेखों के अवलोकन से पता चला कि विनोद कुमार सिंह की प्रवक्ता (जीव विज्ञान) के पद पर पदोन्नति को उच्च न्यायालय के उक्त आदेश द्वारा स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद श्री सिंह सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे और 31.03.2021 को सेवानिवृत्त हुए। इस प्रकार, 31.03.2021 को सहायक अध्यापक का पद रिक्त हुआ, न कि प्रवक्ता का। नोटिस में कहा गया है कि वर्ष 2009 में अभय कुमार श्रीवास्तव की प्रवक्ता पद के लिए अर्हता पूर्ण नहीं थी। पदोन्नति आदेश में स्पष्ट था कि यदि कोई तथ्य छिपाया गया या गलत जानकारी दी गई तो आदेश स्वत: निरस्त माना जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आरोप लगाया कि श्रीवास्तव और संस्थाधिकारी ने तथ्यों को छिपाया और गलत रूप से प्रस्तुत किया। अभय कुमार श्रीवास्तव को 25 सितंबर तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने या समय पर जवाब न आने पर उनकी पदोन्नति स्वत: निरस्त कर दी जाएगी, और इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ एवं स्मिथ इंटर कॉलेज के प्रबंधन को भेज दी जाएगी।

