ससुरालियों की यह सलाह न मानने पर बिगड़ा मामला
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवक को ससुरालियों की सलाह न मानना भारी पड़ गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रमनपुर में कपिल नाम के युवक की ससुराल वालों और साली ने तवे से मारपीट कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
जानकारी के अनुसार, कपिल की पत्नी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया। बच्चे की छठी के कार्यक्रम को लेकर ससुराल वाले कपिल के घर आए थे। उन्होंने छठी पूजन का आयोजन करने को कहा, लेकिन कपिल ने कनागत के चलते इसे नवरात्रों में करने की बात कही। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि साली ने गुस्से में आकर कपिल पर तवे से हमला कर दिया, जबकि ससुराल के अन्य लोगों ने भी उसकी पिटाई की। मारपीट में गंभीर रूप से घायल कपिल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल से जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



