अखिलेश को लेकर आजम के इस तंज से बढ़ी राजनीतिक हलचल

Youth India Times
By -
0

 



कहा हम तो छोटी सी गली में रहते हैं, भर जाता है कई फीट तक पानी
रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के 8 अक्टूबर को रामपुर दौरे की खबर पर अनभिज्ञता जताई है। दिल्ली से स्वास्थ्य जांच कराकर लौटे आजम खां ने कहा कि उन्हें इस दौरे की जानकारी अखबारों के माध्यम से ही मिली। तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "बड़े लोगों का छोटी गली में रहने वाला यह खादिम खैर मकदम करता है।"
आजम खां हाल ही में तीन दिन तक दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद सोमवार को रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी लौटे। सीतापुर जेल से रिहाई के बाद वह स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए थे। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के सवाल पर कहा, "हां, इसकी जानकारी मीडिया के जरिए हुई है। हम तो छोटी सी गली में रहते हैं, जहां कई फीट तक पानी भर जाता है। बड़े लोग आएंगे तो अच्छा लगेगा।"
आजम खां ने पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी के आरोपों को भी निराधार बताया। उन्होंने कहा, "शाहिद सिद्दीकी एक अच्छे नेता हैं, लेकिन उन्हें कुछ गलतफहमी हो गई। मैंने उनसे कहा था कि जब टीवी पर मुख्तार अंसारी के निधन की खबर आई और यह सुना कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा था, तब मैं खाने-पीने को लेकर काफी सतर्क हो गया था।" आजम ने बताया कि जेल में वह दोपहर में एक पतली रोटी और शाम को आधी रोटी खाते थे। पेट भरने के लिए उन्होंने नींबू से आचार बनाना शुरू कर दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)