आजमगढ़ : बच्चों के झगड़े से शुरू हुए बवाल ने लिया हिंसक रूप

Youth India Times
By -
0

 



सूचना पर पहुंचे पुलिस पर पत्थरबाजी, महिला सिपाही घायल, चार हिरासत में
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में रविवार रात एक मामूली चोरी का विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। रात करीब आठ बजे दो बच्चों के बीच चोरी के आरोप को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गया। एक पक्ष के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर डायल 112 की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हालात बेकाबू हो गए। दलित बस्ती के कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसमें पीआरवी वाहन का शीशा टूट गया और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। बताया गया कि ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़ा था, जिसके बाद उसके परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस पर हमला बोल दिया। अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया।
पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया। थाना प्रभारी हिमेंद्र सिंह ने बताया कि पत्थरबाजी करने वालों की वीडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)