आजमगढ़ में सड़क हादसे में बीमा कर्मी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Youth India Times
By -
0

 




बोलेरो के बाइक में टक्कर मारने से हुआ हादसा
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर गांव के पास गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलेट बाइक सवार मुकेश अस्थाना (50 वर्ष, पुत्र सुधिष्ठ अस्थाना, निवासी सठियांव) की मौत हो गई, जबकि उनके साथी सोहित यादव (45 वर्ष, पुत्र दशरथ यादव, निवासी नया पुरा चकसिकठी, मुबारकपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुकेश और सोहित एक बुलेट बाइक पर सवार होकर सठियांव से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। कुकुड़ीपुर गांव के पास एक बोलेरो वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुकेश अस्थाना को मृत घोषित कर दिया। सोहित यादव का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक मुकेश अस्थाना वाराणसी में एक बीमा कंपनी में कार्यरत थे और हादसे के दिन सुबह अपने घर सठियांव आए थे। उनके परिवार में दो पुत्र हैं। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से इस मार्ग पर हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)