आजमगढ़ : राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बालीबाल खिलाड़ी सईद आलम को किया सम्मानित

Youth India Times
By -
0




आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर गांव में सांय 7 बजे प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश  आजाद  अंसारी ने उत्तर प्रदेश प्रो वालिबाल लिग में चयनित खिलाड़ी सईद आलम को के गांव बम्हौर में पहुंचकर सम्मानित किया।
प्रदेश स्तरीय प्रो वालीबाल लिग टूनार्मेंट का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हुआ मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम बम्हौर निवासी सईद आलम भी टूनार्मेंट में प्रतिभाग किया था। सईद आलम ने अपने प्रतिभा और खेल का शानदार प्रदर्शन किया था। और अमेजिंग प्लेयर आॅफ द टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम किया था। वहां से लौटने के बाद गांव बम्हौर में सईद आलम का भव्य स्वागत हुआ था।यह खबर पाकर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंन्त्री दानिश आजाद अंसारी भी पहुंचकर उत्साह वर्धन किया। मंन्त्री ने कहा कि बम्हौर गांव काफी चर्चित गांव है। यहां का नव युवा खिलाड़ी वालिबाल में बेहतर प्रदर्शन करके गांव व जनपद का रौशन किया है?।आगे भविष्य में और आगे बढ़े यह मेरी मनोकामना है। शिक्षा से जुड़े रहना और खेल भी आवश्यक है। खेल के माध्यम से आदमी अपनी अलग पहचान बना लेता।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इस्माईल फारूकी, जावेद कमर खान ,फिरोज अंसारी,नोमान शेख ,हंसान,राजू ,इस्लाह , अफसर, अबु तलहा ,आशीष यादव, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)