आजमगढ़ : सेंट जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Youth India Times
By -
0



शिक्षक का स्थान सर्वोपरि, दी जाती है साक्षात परब्रह्मा की संज्ञा-अनिरूद्ध जायसवाल, प्रबन्ध निदेशक
आजमगढ़। शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व सेंट जेवियर्स स्कूल समेदा के प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम विद्यालय के आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जयसवाल, प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा, उप प्रधानाचार्या संगीता राय एवं समन्वयक कुनाल गुप्ता आदि ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्रों के द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर व फूल देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने कहा कि" भारतीय संस्कृति में गुरु या शिक्षक को ऐसे प्रकाश के स्रोत के रूप में ग्रहण किया गया है जो ज्ञान की दीप्ति से अज्ञान के आवरण को दूर कर जीवन को सही मार्ग पर ले चलता है इसलिए उसका स्थान सर्वोपरि होता है उसे साक्षात परब्रह्मा तक कहा गया है।" छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व प्यार अपने, कविताओं व विचारों के द्वारा मंच पर बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किए। इसके अलावा छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों के लिए कई प्रकार के गेम का आयोजन किया गया जिसमें रैंप वॉक ,बाल पास, डांस ,आदि जिसका छात्रों और शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। इस शिक्षक दिवस को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में भी बहुत ज्यादा जोश और उत्साह देखने को मिला। छोटे बच्चों ने भी अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अनेक प्रकार के उपहार प्रदान किये। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा" माँ जन्म देती है शिक्षक जीवन देता है। बिना शिक्षक के मनुष्य कभी पूर्ण नहीं हो सकता और न ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। शिक्षक सच्चे राष्ट्र निमार्ता होते हैं समाज में शिक्षक या गुरु का सम्मान इसलिए किया जाता है कि वह हमारे बच्चों को रास्ता दिखाते हैं उनका चरित्र निर्माण करते हैं और जीवन को बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए उन्हें तैयार करते हैं। " इस शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया तथा सभी शिक्षकों को ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)