पुलिस चौकी के बाहर निर्वस्त्र हो गई महिला

Youth India Times
By -
0

 




शरीर से चादर उतारकर फेंकी, दरोगा से भी उलझी, लगाए गंभीर आरोप
आगरा। गुरुवार रात ताजगंज थाने की विभव नगर चौकी के बाहर नशे में धुत एक 30 वर्षीय महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला सिर्फ चादर लपेटकर घर से निकली थी और चौकी के बाहर पहुंचते ही उसने चादर भी फेंक दी। इससे पुलिसकर्मी घबरा गए और तुरंत चादर लाकर उसे ढकने की कोशिश की। दो राहगीर युवतियों की मदद से महिला को चौकी के अंदर बैठाया गया, जहां उसने करीब आधा घंटा हंगामा किया और एक दरोगा से उलझ गई।
पुलिस के अनुसार, महिला सात दिन पहले ही चौकी के पास एक किराए के मकान में रहने आई है। उसके पांच बच्चे हैं और उसका 55 वर्षीय पति मजदूरी करता है। महिला को शराब पीने की लत है, जिसके कारण पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता है। घटना वाले दिन पति ने उसे शराब पीने से रोका, जिससे गुस्साई महिला अपनी एक बच्ची को साथ लेकर चादर लपेटे चौकी पहुंच गई। हंगामे के दौरान उसकी चादर खुल गई, जिसे पुलिस ने संभाला।
कुछ देर बाद महिला का पति भी चौकी पहुंचा। महिला ने पहले पति पर मारपीट का आरोप लगाया, लेकिन पति ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी आठ साल की है और पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है। उसने कहा कि बवाल और मारपीट तो पत्नी ही करती है। पुलिस ने पति को घर भेजकर कपड़े मंगवाए। चौकी की लाइट बंद कर दो महिलाओं की मदद से उसे कपड़े पहनाए गए। कपड़े पहनने के बाद महिला और गुस्से में आ गई और एक दरोगा पर पुलिस द्वारा पैसे मांगने का आरोप लगाने लगी। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, जिसके बाद वह अपने पति के साथ घर चली गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)