आजमगढ़ के राजेश कुमार सिंह बने डिप्टी एसपी

Youth India Times
By -
0


वरिष्ठ पत्रकार परशुराम सिंह ने दी बधाई, स्वजनों को खिलाया मिष्ठान
आजमगढ़। जिले के जमीन हरखोरी (धनछुला), थाना जीयनपुर, तहसील सगड़ी निवासी राजेश कुमार सिंह, पुत्र स्वर्गीय श्रीनिवास सिंह ने अपने कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत के बल पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस (डिप्टी एसपी) के पद पर प्रमोशन प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। राजेश कुमार सिंह का जन्म 1 जुलाई 1976 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। वर्ष 2001 में वे सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के रूप में चयनित हुए और उनका प्रशिक्षण सीतापुर में संपन्न हुआ। लगभग 13 वर्षों तक उन्होंने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दीं, जिसके दौरान उनकी निष्ठा और कार्यकुशलता की सराहना हुई। राजेश हमेशा से अपने माता-पिता की सेवा को प्राथमिकता देते रहे हैं। उनके इस प्रमोशन की खबर फैलते ही उनके गृह आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। स्थानीय लोगों ने इसे गाँव और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया। वरिष्ठ पत्रकार परशुराम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि राजेश कुमार सिंह की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे आजमगढ़ जिले के लिए प्रेरणादायक है। उनकी इस सफलता पर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)