आजमगढ़। जनपद की रानी की सराय पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता की पहचान विद्यावती देवी (उम्र करीब 45 वर्ष) के रूप में हुई, जो बलिया कल्याण, थाना मुबारकपुर की निवासी है और वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़या जयराम मुहल्ले में रह रही थी।
दिनांक 10 जुलाई 2025 को संतोष कुमार यादव, निवासी चक सेठवल, थाना रानी की सराय, ने शिकायत दर्ज की थी कि विद्यावती देवी ने फर्जी रजिस्ट्रेशन और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके और उनकी मां के फर्जी हस्ताक्षर के साथ-साथ फर्जी आईडी पेश की थी। इस शिकायत के आधार पर थाना रानी की सराय में मुकदमा संख्या 213/2025, धारा 319(2), 318(4), 339, 336(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव के साथ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विद्यावती देवी को तहसील परिसर सदर, आजमगढ़ से दोपहर 3:50 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल आलोक यादव और महिला कांस्टेबल सुनैना वर्मा भी शामिल थीं। वर्तमान में अभियुक्ता के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।



