शिवम यादव का अपराधिक इतिहास उजागर, कई थानों में दर्ज हैं मामले
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे शिवम यादव को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में दो थानों की चार लूट की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूट के सामान की बिक्री से प्राप्त 5700 रुपये, एक मोबाइल, अवैध असलहा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
बता दें कि 19 सितंबर को कोठरा मुसहर बस्ती के पास हुई लूट की घटना के अनावरण के लिए कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। बाग लखराव गांव से तमसा नदी के बीच रात करीब 1 बजे हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी शिवम यादव (20 वर्ष), निवासी सनिचरा, थाना बड़हलगंज, जिला गोरखपुर, को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक मिस फायर जिंदा कारतूस, 5700 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
पूछताछ में शिवम यादव ने चार लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। इनमें 6 सितंबर 2025 को कोठरा मुसहर बस्ती में विशाल यादव और उनकी भाभी पूनम यादव से चेन और बाली लूटने, 23 जुलाई 2025 को बलिया के उभाव थाना क्षेत्र में एक महिला का बैग (मोबाइल सहित) छीनने, 16 सितंबर 2025 को उभाव में एक महिला से चेन छीनने और उसी दिन मोटरसाइकिल सवार दंपति से अंगूठी व चेन लूटने की घटनाएं शामिल हैं। इनमें से एक घटना में महिला के विरोध पर अभियुक्त ने फायरिंग भी की थी। लूटे गए आभूषणों को बेचकर प्राप्त राशि में से 5700 रुपये बरामद किए गए।
शिवम यादव का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर के विभिन्न थानों में लूट, मारपीट, धमकी और SC/ST एक्ट के तहत नौ मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अन्य अपराधों के खुलासे की भी उम्मीद है।
इस कार्रवाई में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय, उपनिरीक्षक राज नारायण पांडेय, अखिलेश नारायण सिंह और यश सिंह पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना और अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने टीम के प्रयासों की सराहना की।





