आजमगढ़ : राष्ट्र सेवा और श्रेष्ठ नागरिकता के लिए एनसीसी से बेहतर कोई मंच नहीं-कर्नल विवेक सिंह

Youth India Times
By -
0





99 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन
आजमगढ़। 99 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में उद्योग इंटर कॉलेज और गांधी शताब्दी स्मारक पीजी कॉलेज, कोयलसा के संयुक्त कैंपस में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-322) का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन कैम्प कमांडेंट-कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक सिंह चुण्डावत के ओपनिंग एड्रेस के साथ हुआ। यह शिविर 18 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें लगभग 500 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
कैम्प कमांडेंट ने अपने उद्घाटन संबोधन में कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिविर रेजिमेंटल जीवन, सामुदायिक जीवन, एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स सैन्य जीवन की कठिनाइयों का सामना करने, चेन ऑफ कमांड, समय प्रबंधन और सामुदायिक जीवन के लिए तैयार होंगे। यह शिविर गणतंत्र दिवस परेड (आरडीसी) 2026 के लिए प्रारम्भिक चयन का आधार भी बनेगा। कमान अधिकारी ने जोर देकर कहा, “राष्ट्र सेवा और श्रेष्ठ नागरिकता के लिए एनसीसी से बेहतर कोई मंच नहीं है। प्रशिक्षित युवा ही भारतीय सैन्य शक्ति का मजबूत आधार बनेंगे।”
शिविर के पहले दिन कैडेट्स का पंजीकरण, सत्यापन और बैरक आवंटन पूरा किया गया। शिविर में फिजिकल ट्रेनिंग, परेड ड्रिल, फायरिंग, वेपन ट्रेनिंग, सांस्कृतिक प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, गेस्ट लेक्चर्स और शैक्षिक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, कैरियर काउंसलिंग, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और मिलेट्स के महत्व जैसे विषयों पर जागरूकता सत्र भी होंगे। गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए योग्य कैडेट्स का चयन सैन्य अधिकारियों के निरीक्षण में होगा। उद्घाटन समारोह में आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर और वाराणसी के विभिन्न कॉलेजों से जूनियर और सीनियर डिवीजन के लगभग 500 कैडेट्स, 5 सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, 3 सीटीओ, 5 जेसीओ और 10 पीआई स्टाफ मौजूद रहे।
डीएवी पीजी कॉलेज के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि यह शिविर कैडेट्स को न केवल सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को अपनी वर्दी के महत्व को समझना होगा और कठिन परिश्रम से गणतंत्र दिवस परेड जैसे गौरवशाली अवसर के लिए तैयार होना होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)