आजमगढ़ : सब इंस्पेक्टर ने पूनम पाण्डेय के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Youth India Times
By -
0

 



फर्जी फोटो के जरिए शिकायत में धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के जनशिकायत प्रकोष्ठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें आवेदिका पूनम पाण्डेय पर फर्जी फोटो के जरिए अनुचित लाभ लेने के लिए शिकायत दर्ज करने का आरोप लगा है। जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी आदित्य सिंह, सब-इंस्पेक्टर, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूनम पाण्डेय, पत्नी राम जी पाण्डेय, निवासी ग्राम भागमलपुर, पोस्ट शाहगढ़, ने 27 अगस्त 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस प्रार्थना पत्र में पूनम ने अपने ही गांव के कैलाश प्रजापति, धर्मेंद्र, और सुधीर पाण्डेय पर घर में जबरदस्ती घुसकर छेड़खानी और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के साथ उन्होंने अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाने वाली एक फोटोग्राफ भी संलग्न की थी।
हालांकि, जांच के दौरान जनशिकायत प्रकोष्ठ ने पाया कि पूनम द्वारा संलग्न फोटो, रानी देवी (पत्नी उपेंद्रनाथ चौहान) द्वारा 11 अगस्त 2025 को दाखिल एक अन्य प्रार्थना पत्र में दी गई फोटो से मिलती-जुलती है। जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि पूनम ने किसी अन्य की फोटो को अनुचित तरीके से प्राप्त कर उसमें छेड़छाड़ की और अपने प्रार्थना पत्र में गलत उद्देश्य से उपयोग किया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने 10 सितंबर 2025 को अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया है। पूनम पांडेय के खिलाफ धारा 217, 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच हेतु हेड कांस्टेबल आलोक चौधरी, थाना सिधारी, को नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)