बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ग्राम भगेला मजरे पल्हरी के बीडीसी सदस्य मनीराम ने मसौली ब्लॉक प्रमुख रईस आलम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीराम ने आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख ने विकास कार्यों के भुगतान में आनाकानी की और भुगतान मांगने पर उन्हें अपहरण और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनीराम ने बताया कि उन्होंने गांव में विकास कार्य कराए, लेकिन इसका भुगतान नहीं किया गया। जब उन्होंने अपने मेहनताने की मांग की तो ब्लॉक प्रमुख रईस आलम ने 8 सितंबर 2025 को फोन पर गाली-गलौज करते हुए अपहरण और हत्या की धमकी दी। मनीराम, जो होटल चलाकर जीवन यापन करते हैं, ने दावा किया कि ब्लॉक प्रमुख और उनके सहयोगी उनकी मेहनत की कमाई हड़पने की नीयत से दबाव बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धमकी और गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।
मनीराम ने आशंका जताई कि ब्लॉक प्रमुख और उनके सहयोगी उनके खिलाफ कोई गंभीर वारदात कर सकते हैं। इस मामले में थाना अध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि बीडीसी सदस्य की तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



