आजमगढ़ : सड़क किनारे राजगीर का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Youth India Times
By -
0




सीओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल नोनरा गांव में रविवार को सड़क किनारे एक राजगीर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राम सिंह चौहान (40) पुत्र चरित्तर के रूप में हुई, जो राजगीर का काम करता था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, राम सिंह रविवार सुबह करीब 8:30 बजे काम के लिए घर से निकला था। दोपहर 12:30 बजे परिवार को सूचना मिली कि वह अंबारी-ओरिल मार्ग पर सड़क किनारे गिरा हुआ है। परिजन उसे आनन-फानन में अंबारी के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के सीने और पैर पर छाले पड़े थे और चमड़ा उचड़ गया था, लेकिन उसके कपड़ों पर कोई खरोच तक नहीं थी। ग्रामीणों के मुताबिक, राम सिंह शराब का आदी था और उसका अपनी पत्नी उषा देवी से अक्सर विवाद रहता था। घटना के समय उषा देवी दवा कराने के लिए अपने मायके गई थी और सूचना मिलने पर रोते हुए घर पहुंची।
घटना की सूचना पर सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, एसओ पवई प्रदीप मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। राम सिंह के परिवार में मां राजकुमारी, पत्नी उषा देवी, बेटियां रंजना (25), अंजू (20), रंजू (18) और बेटे आकाश (17) व विकास (16) हैं। इस दुखद घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में तरह-तरह की चचार्एं हो रही हैं, और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)