आजमगढ़ : पत्रकार समाज की आवाज, उनका हर स्तर पर समर्थन जरूरी : अध्यक्ष एसके सत्येन

Youth India Times
By -
0

 






प्रेस क्लब की बैठक में संगठन की मजबूती और पत्रकार हितों के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और आपातकालीन सहायता पर जोर
आजमगढ़। द प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष एसके सत्येन, सचिव रवि सिंह और कोषाध्यक्ष ओम अग्रवाल ने की। इस दौरान पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और उनकी विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। साथ ही संगठन की सक्रिय भूमिका और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों में पत्रकारों के लिए आईकार्ड जारी करना, साल में एक बार रक्तदान शिविर, दो बार स्वास्थ्य शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर उपयोगी वस्तुओं की स्थापना, हर दो माह में बैठक, पीड़ित पत्रकारों की आवाज उठाना और इलाज के लिए आपातकालीन फंड की व्यवस्था शामिल है।
अध्यक्ष एसके सत्येन ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज हैं और उनका हर स्तर पर समर्थन जरूरी है। उन्होंने उत्पीड़न के मामलों में संगठन के दृढ़ समर्थन का आश्वासन दिया। साथ ही, रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यक्रमों से पत्रकारिता की गरिमा बढ़ने की बात कही। सचिव रवि सिंह ने संगठन में पारदर्शिता और एकता पर जोर देते हुए कहा कि संवेदनशील मामलों में त्वरित सहायता प्राथमिकता होगी।
बैठक में स्वर्गीय पत्रकार बनवारी लाल जालान, विनय खरवार के पिता, आलोक सिंह के पिता और राजीव चौहान के पिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर अनिल मिश्रा, अश्वनी यादव, धीरेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, उदय राज शर्मा, पंकज पांडेय, अवनीश उपाध्याय, अनुराग यादव, रामशकल यादव, शीतला त्रिपाठी, वेद प्रकाश, राहुल सिंह, विकास विश्वकर्मा, देवव्रत श्रीवास्तव, राजू विश्वकर्मा, शैलेंद्र शर्मा, शीबू, विनय खरवार सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)