बुलंदशहर : सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में युवा खतरनाक हद तक जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां एक वायरल वीडियो में युवक और युवती ने बुलेट बाइक पर खतरनाक स्टंट किया। वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठी नजर आई, जबकि युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था और बार-बार हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा था।
यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर द्वारा यूपी पुलिस और बुलंदशहर पुलिस को टैग कर शेयर किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों यूट्यूबर हैं, जो इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसके घर पहुंचकर बाइक का विभिन्न नियमों के उल्लंघन में 13 हजार रुपये का चालान काटा। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि यह वीडियो कोतवाली देहात क्षेत्र का है और मामले में उचित कार्रवाई की गई है।




