आजमगढ़ : चार अधिकारियों पर गबन का आरोप की पुष्टि, डीएम ने दिया कार्रवाई के निर्देश

Youth India Times
By -
0

 




शिकायत के बाद जांच में खुलासा, लाखों रुपये के गबन का मामला
आजमगढ़। ग्राम पंचायत कुंजी, विकास खंड जहानागंज में पोखरी खुदाई कार्य में वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए। शिकायतकर्ता रामनवल पुत्र हरीराम की शिकायत पर जिला स्तरीय अधिकारी और तकनीकी अधिकारियों की टीम ने जांच की। जांच में पाया गया कि पोखरी का कार्य शुरू ही नहीं हुआ, जबकि मनरेगा के मस्टररोल और एमबी के अनुसार 3,78,713 रुपये का भुगतान चार बार में किया गया। इस राशि का दुरुपयोग होने की पुष्टि हुई।
जांच आख्या में तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी जनार्दन सिंह (सेवानिवृत्त), राजेश कुमार (सहायक विकास अधिकारी, आईएसबी), ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार सिंह और तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार सिंह को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया। इनके द्वारा क्रमशः 75,777 रुपये, 49,245 रुपये, 1,25,022 रुपये और 1,25,022 रुपये के दुरुपयोग का मामला सामने आया। जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) और जिला पंचायत राज अधिकारी को दोषी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)