आजमगढ़: सड़क सुरक्षा के सख्त निर्देशों की पुलिसकर्मी ने की अवहेलना

Youth India Times
By -
0

 



बिना हेलमेट और मोबाइल पर बात करते थाने में घुसा सिपाही
आजमगढ़। शासन-प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जारी सख्त निर्देशों का पालन आम जनता से तो अपेक्षित है, लेकिन कानून के रक्षक खुद ही इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक सिपाही का बिना हेलमेट बाइक चलाना और मोबाइल फोन पर बात करते हुए थाने में प्रवेश करना चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना न केवल ट्रैफिक नियमों की खुली अवहेलना है, बल्कि पुलिस महकमे की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सिपाही बिना किसी सुरक्षा उपाय के तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए थाने के गेट पर पहुंचा, जहां वह मोबाइल पर व्यस्त था। "सड़क पर तो आम लोगों को हेलमेट न पहनने पर चालान काटा जाता है, लेकिन जब पुलिसवाले ही ऐसा करेंगे तो जनता का भरोसा कैसे बनेगा?"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)