आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाज बहादुर गांव में एक दुखद घटना में 55 वर्षीय लोदी गौड़ की नहर में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 7 बजे लोदी गौड़, पुत्र भोला गौड़, शौच के लिए शारदा सहायक खंड 23 नहर के किनारे गए थे। पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर गए। नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण वह डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
परिजनों को रात में उनकी अनुपस्थिति पर चिंता हुई और खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे मेहनगर थाना क्षेत्र के कटातचककटात के पास नहर में उनका शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मेहनगर थाना पुलिस को दी।
मेहनगर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की पहचान लोदी गौड़, निवासी रसूलपुर बाज बहादुर, थाना गंभीरपुर के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। लोदी गौड़ चार बच्चों के पिता थे। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

